मेरठ 18 जनवरी। अवैध निर्माण बेगमपुल पर फ्लाई ओवर निर्माण जैसे मुद्दे भी छह फरवरी एमडीए की बोर्ड बैठक में उठ सकते है। बताते चले की इसकी अध्यक्षता कमिश्नर डा. प्रभात कुमार द्वारा करेंगे। अब तक यह बैठक जनवरी के अंतिम सप्ताह में होनी थी। इसके लिए तिथि निर्धारित करने हेतु कमिश्नर के पास फाइल भेजी गयी थी, जिस पर कमिश्नर ने 6 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। इस बैठक में कई बड़े प्रस्ताव रखे जाएंगे। जिसमें स्टिल्ट प्लस थ्री फ्लोर, महायोजना 2021 का संशोधन करके हस्तिनापुर, मवाना, सरधना के क्षेत्रों को अंगीकृत करने व महायोजना 2031 तैयार करने की मंजूरी समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं। एमडीए वीसी साहब सिंह ने अनुसार सभागार में बोर्ड की बैठक होगी। ऐसी सम्भावना भी है की इसमें किसानों के मुआवजें और कुछ अधिकारियों द्वारा किये गये भ्रष्ट्राचारों के जो किस्से खुलकर आ रहे है उन पर भी चर्चा और निर्णय हो सकते है।
एमडीए की बोर्ड बैठक छह को
loading...