मेरठ 3 अप्रैल। मेरठ विकास प्राधिकरण की काॅलोनियों में मौजूद सेैकड़ों सम्पत्तियों को कोई भी व्यक्ति ई- निलामी के माध्यम से खरीद सकता है। और कोई भी आॅन लाइन देख सकता न कोई धमकानें वाला और न ही किसी को अलग से पैसें देने की पडे़गी अवश्यकता ।इस व्यवस्था को लागू करने के लिए सचिव श्री राजकुमार के सहयोग से प्रयासरत वीसी श्री साहब सिंह द्वारा आज प्राधिकरण के सभा कक्ष में सम्पत्ति से सम्बध बाबूओं सहयोगी अधिकारियों को ई-निलामी के बारे में प्रशिक्षण दिलाया गया । चित्र में एमडीए वीसी श्री साहब सिंह, सचिव श्री राजकुमार, वरिष्ठ विŸा नियंत्रक वसी मोहम्मद, ओम वीर चैहान, शिव कुमार व हरि सिंह आदि भी नजर आ रहें है।
loading...