मेरठ 6 सितंबर। अवैध निर्माणों के विरूद्ध मंडलायुक्त डाॅक्टर प्रभात कुमार द्वारा अपनाए जा रहे सख्त रूख के चलते इससे संबंध हर विभाग के अधिकारी जेई व इंजीनियर आदि सक्रिय हो गए हैं और अधिकारी भी पूरी तोर पर मामले पर नजर रखे हुए हैं। इस कड़ी में आज मेरठ विकास प्राधिकरण के सभागार में सचिव राज कुमार द्वारा जोन के सहयोगी अधिकारियों आदि की बैठक ली गई। चित्र में सचिव अवैध निर्माण से संबंध अधिकारियों व जेईयों द्वारा क्या कार्रवाई की गई इसकी समीक्षा करते नजर आ रहे हैं।
loading...