व्यापारियों ने एमडीए वीसी का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

0
1048

मेरठ 28 मार्च। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो पदाधिकारियों ने मेरठ विकास प्राधिकरण के व्यापारी विरोधी नीतियों के विरोध में एमडीए उपाध्यक्ष साहब सिंह का घेराव किया। पंडित आशू शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण के कर्मचारियोंध्अधिकारियों द्वारा भूमाफियाओं तथा बिल्डरों से मिलीभगत कर पहले अवैध निर्माण काॅम्पलैक्स ध्मार्केट तैयार कराए जाते हैं फिर जब उन दुकानों का एक छोटा गरीब व्यापारी अपनी जीवन भर की तमाम जमा पूंजी लगाकर सरकार को राजस्व बैनामे के द्वारा देकर खरीद लेता है तब अचानक एमडीए को अवैध निर्माण की याद आ जाती है और वही कर्मचारी जिनके संरक्षण में यह अवैध निर्माण कराया जाता है वहीं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को करा रहे हैं। इस दौरान व्यापारियों ने एमडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार व अवैध वसूली जैसे अनेक आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन एमडीए वीसी साहब सिंह को सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि अगर समय रहते विभ्ज्ञाग नहीं चेता तो प्राधिकरण के प्रति आर पार की लड़ाई लडेंगे। इस दौरान सुमेर सिंह धार, संजू त्यागी, मनोज शर्मा, पवन, गुलफान, सारिक, नितिन हाजऔवेस, राजू शर्मा, मनजीत सिंह कोछड़, नीरज कौशिक, राजू भारद्वाज, राजीव शर्मा, अनिल शर्मा, महताब आदि मौजूद रहें।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here