22 दिसम्बर :लगता है की केंट बोर्ड कार्यालया में अब कुछ बदलाव की हवा चल सकती है क्यूंकी एक तरफ जहां सी ओ केंट बोर्ड श्री राजीव श्रीवासतव द्वारा एक व्हट्स एप्प ग्रुप में डाली गयी अश्लील पोस्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है दूसरी ओर सदर घंटाघर के निकट इसथित कोठी नंबर 210 में इसथित आर आर मॉल प्रकरण में चार लोगो की हुई मौत को लेकर जेल भेजे गए अनुज सिंह की बहाली की चर्चा ज़ोर शोर से सुनने को मिली आधिकारिक रूप से तो इस संदर्भ में कुछ भी पता नहीं चल पाया मगर अनधिकरत सूत्रों का दावा था की अनुज सिंह मंगलवार 26 दिसम्बर को ले सकते है अपने पद का कार्यभार, बताते है की उनकी बहाली मानिनय न्यायालया के आदेश पर हो रही है इसलिए चार्ज मिलना पक्का बताया जाता है ।
loading...