मेरठ : हापुड़ के एक गांव की रहने वाली महिला को उसके ही पति ने एक लाख रुपये में बेच दिया। आरोपी उसे हापुड़ ले गए और एक कमरे में बंद करके पांच दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया। अब महिला रिपोर्ट दर्ज कराने को हापुड़ और मेरठ के चक्कर लगा रही है। हापुड़ देहात थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की शादी तीन साल पहले सरधना थानाक्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी। महिला ने बताया कि 12 दिसंबर को उसका पति उसे मेरठ दवाई दिलाने के बहाने लाया। हापुड़ जाने वाली बस का इंतजार कर थे तो उसी समय उसका पति शौच का बहाना करके वहां से चला गया। तभी एक ऑटो आया और उसमें सवार दो युवकों ने महिला को आटो में खींच लिया और हापुड़ के मजीदपुरा गली नंबर नौ के एक कमरे में बंद कर दिया। पांचवे दिन एक खिड़की से पड़ोसी महिला से संपर्क कर के स्थान का पता किया और अपनी बहन को सूचना दी। जब आरोपी वहां पर नहीं थे तो उसकी बहन ने उसे बाहर निकाला। हापुड़ देहात थाने में पीड़ित पहुंचे तो उन्हें मामला मेरठ के नौचंदी थाने का बताया गया। वह नौचंदी थाने पर आए तो मामला हापुड़ का बता दिया गया। शनिवार को वह मेरठ एसएसपी से मिलने पहुंची, लेकिन सीएम की रैली होने के कारण वह एसएसपी से भी नहीं मिल पाई। नौचंदी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि महिला मुझसे नहीं मिली है। मुझसे मिले तो एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई होगी।
शर्मनाक: पत्नी को बेचा, खरीदारों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
loading...