मेरठ 3 नवंबर। मेंरठ काॅलेज मेरठ छात्र सघं के पूर्व अध्यक्ष अंकित मलिक के नेतृत्व मे दर्जर्नों छात्रों ने आज प्राचार्या का घेराव कर छात्र संघ चुनाव करानें की मांग की।छात्रों का कहना था कि 16 नवंबर को बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक मेरठ काॅलेज में आ रहे है इस से पहले छात्र संघ चुनाव हो जाए तो उनके साथ स्टेज पर पदाधिकारी बैठ सकेगंे।घेराव करनें वालोें में शुभम , अभिषेक ,रजत चैधरी ,रमन ,आदि मौजूद रहें।
loading...