Monday, February 10

शाकुंभरी गए मेरठ के श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 23 मई (प्र)। भतीजे का मुंडन कराने परिवार के साथ मां शाकुंभरी आए मेरठ निवासी एक श्रद्धालु को भूरादेव मंदिर के बाहर दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें तत्काल सीएचसी लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मेरठ के कंकरखेड़ा सैनिक विहार कालोनी निवासी नगेंद्र सिंह तोमर (40) मां पुष्पा देवी, 12 वर्षीय बेटी आराध्या, भाभी शिवानी के साथ छोटे भाई अनुज तोमर के बेटे मन्नू (दो माह) का बुधवार को मां शाकुंभरी मंदिर में मुंडन कराने आए थे। माता के मंदिर से पहले बाबा भूरा देव मंदिर पर सभी लोग रुके। दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर आकर सभी लोग गाड़ी में बैठने से पहले जूते पहन रहे थे। इसी दौरान अचानक नगेंद्र अचेत होकर गिर गए। गिरने के कारण उनके चेहरे पर कई जगह चोट भी आई। उन्हें गिरता देख स्वजन बदहवास हो गए। आसपास के दुकानदारों ने नगेंद्र को गाड़ी में सीट पर लिटा दिया। परिवार के साथ अन्य कोई गाड़ी चलाने वाला नहीं था । नगेंद्र की मां और भाभी ने दुकानदारों से अस्पताल तक जाने के लिए ड्राइवर की व्यवस्था करने का निवेदन किया।

इसी बीच माता शाकुंभरी दर्शन कर सरसावा निवासी दो युवक बाइक पर लौट रहे थे। भीड़ देखकर वह रुक गए। उनमें से एक युवक गाड़ी लेकर बेहट तक आया। यहां शाकंभरी मार्ग पर जनता इंटर कालेज के पास गाड़ी भी खराब हो गई। इस पर पास के ही एक निजी चिकित्सक को बुलाया गया। चिकित्सक ने नगेंद्र की हालत गंभीर बताई। मां और भाभी की गुहार पर पास में ही रहने वाले अशोक शर्मा अपनी गाड़ी लाए और नगेंद्र को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नगेंद्र मेरठ की एक धागा कंपनी में सुपरवाइजर थे।

मां शाकुंभरी देवी गए नगेंद्र की मौत की सूचना से कालोनी के लोग भी सकते में आ गए। उनका कहना था कि मंगलवार को नगेंद्र सभी से मिलकर हंसी-खुशी स्वजन संग गया था। वहीं स्वजन के अनुसार, नगेंद्र ने कभी हृदयरोग की शिकायत नहीं की थी। नंगलाताशी नाले के पास सैनिक विहार बी-177 में रहने वाले 40 वर्षीय नरेंद्र तोमर के परिवार में पत्नी कल्याणी, दो बेटी व मां पुष्पा देवी हैं। पड़ोसी गिरीश चंद (यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर) ने बताया कि नगेंद्र का छोटा भाई अनुज गोवा में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। नगेंद्र अपने दो माह के भतीजे का मुंडन कराने गए थे। उनके साथ छोटे भाई अनुज की पत्नी शिवानी, मां पुष्पा देवी, नगेंद्र की 12 वर्षीय बेटी अराध्या गई थी। नगेंद्र की मौत की सूचना के बाद से बार- बार बेहोश हो पत्नी कल्याणी को घर पर मौजूद महिलाएं संभालन रही थीं।

Share.

About Author

Leave A Reply