मेरठ 6 दिसंबर। सरकार द्वारा हर बच्चे को बीमारियो से बचाने के लिए चलाये जा रहे नियमित टीकाकरण की प्रगति और बाल स्वास्थ्य माह के तहत हुए काम की समीक्षा हेतु आज जिलाधिकारी श्री समीर वर्मा की अध्यक्षता में बचत भवन में एक बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजकुमार के संचालन में हुआ 4 बजें शुरू हुई बैठक में लापरवाही करने वाले स्वास्थ्य विभाग से सबंध अधिकारियों और कर्मचारियो से डीएम समीर वर्मा द्वारा जवाब तलब किया गया। और उन्हे सरकार द्वारा जनहित में नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये बैठक में स्वास्थ्य विभाग से सबंध सभी अधिकारी और कुछ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
loading...