मेरठ 7 दिसंबर। इसे नवनिर्वाचित मेयर सुनीता वर्मा के पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा का खौफ कहे या नगर निगम के अधिकारियों को अपनी पोल व घोटालों की फाईल खुलने का डर। जो भी हो नए मेयर के रूप में सुनीता वर्मा द्वारा 12 दिसंबर को शपथ लिये जाने की चर्चा के चलते आज ही पूर्व मेयर का बोर्ड आज ही नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा उनके सुरजकुंड स्थित कैंप कार्यालय से हटा दिया। जिसको लेकर भाजपाईयों में काफी चर्चा सुनने को मिली। कुछ का कहना था कि हम चुनाव हारे हैं। सरकार तो अभी भी हमारी है। इसलिये इस प्रकार की पूर्व मेयर की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं की जाएगीं इससे प्रभारी मंत्री को अवगत कराया जाएगा।
loading...