मेरठ 4 जुलाई। तालिबान के राष्ट्रपति से समय लेकर अफगानिस्तान संसद के अल्पसंख्यक सीट पर निर्विरोध प्रत्याशी डा. अवतार सिंह खालसा के नेतृत्व में मिलने जा रहे 20 सिख समाज के लोगों को वहां मौत के घाट उतार दिये जाने के विरोध में आज राष्ट्रीय सिख संगत मेरठ महानगर के बैनर पर सिख और हिंदू धार्मिक गुरूओं ने थापरनगर स्थित गुरूद्वारे से मार्च निकालकर जुलूस के रूप में कचहरी पहुंच जिलाधिकारी अनिल ढिंगरा के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र महासंघ के महासचिव को ज्ञापन भेजा।
इस मार्च में महामंडलेश्वर श्री बाला जी मंदिर के 108 श्री महंत महेंद्र दास जी महाराज कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, पूर्व मेयर हरिकांत अहलुवालिया, भाजपा नेता विजय आनंद अग्र्रवाल, नरेंद्र उपाध्याय, व्यापारी नेता सरदार दलजीत सिंह, ललित नागदेव, जगत गुरू कृष्णस्वरूप, साध्वी नीलीमा नंद जी तथा हिंदू संगठन के नेता बलराज डूंगर, नितिन कंसल, रानी शर्मा, विजय आनंद, संदीप रेवड़ी, गौरव परिधान, सचिन कंसल, गुलाब सिंह, निमेश, गोपाल शर्मा आदि सहित भारी संख्या में प्रमुख नागरिकों ने भाग लेकर अपना रोष प्रकट किया। और दोषियों को सजा देने तथा पाकिस्तान को उग्रवादी देश घोषित करने की मांग की गई।
अफगानिस्तान में मारे गए सिख हिंदुओं की हत्या के विरोध में साधु संतों ने निकाला मार्च
loading...