मेरठ 21 अगस्त। अनाज मंडी चैक निकट कबाड़ी बाजार जगदीश मार्केट में आयुषी जनरल स्टोर की एक दुकान में अज्ञात चोरों ने कुंबल कर वहां रखे कीमती सामान सहित गल्ले से हजारों की नकदी साफ कर दी। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब पीड़ित दुकानदार आशीष जैन उर्फ बिटटू रोज की भांति सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा और सामान बिखरा हुआ देखा। दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही स्थानीय व्यापारियों में हडकंप मच गया। देखते ही देखते भारी संख्या में व्यापारी एक जुट हो गए। इस दौरान सूचना पुलिस को दी। स्थ्ज्ञानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुकान से मामले की जानकारी हासिल की। समाचार लिखे जाने तक अधिक जानकारी नहीं हो सकी। वहीं पुलिस इस घटना की गहनता से छानबीन कर जांच में जुट गई है।
loading...