मेरठ 7 सितंबर। पंडित अमित भारद्वाज द्वारा आज डिप्टी रजिस्टार चीट फंड सोसायटी को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया गया कि पांच दिन बाद हिंदुस्थान निर्माण दल मोहनपुरी स्थित डिप्टी रजिस्टार चीट फंड सोसायटी कार्यालय पर कर सकता है आंदोलन धरना प्रदर्शन। प्राप्त विवरण के अनुसार आज दल के नेता व कार्यकर्ताओं ने डिप्टी रजिस्टार से मिलकर उन्हे एक ज्ञापन सौंपा जिसमे कहा गया है कि संस्कृत महाविद्यालय खेकड़ा जनपद बागपत द्वारा 28.5.2016 फर्जी एवं अवैध रूप से निर्वाचन के संबंध में आपके कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र 7.6.2017 को दिया गया था। इस प्रार्थना पत्र की एक प्रति शासन को भेजने पर आपके लिपिक द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नहीं इसमे हम ही कार्रवाई करेंगे। परनतु 90 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई शुन्य है। बताने का कष्ट करे कि ऐसा क्यों हो रहा है अगर तत्काल पांच दिन के अंदर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो दल के कार्यकर्ता आपके कार्यालय के बाहर आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में पंडित अमित भारद्वाज पूर्व प्रत्याशी आदि शामिल रहे।
पांच दिन बाद हिंदुस्थान निर्माण दल रजिस्टार चिट फंड का करेगा घेराव
loading...