मेरठ। बनी सराय में आयोजित बैठक में बागपत के काठा में हुए नाव हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हादसे में मारे लोगों के परिजनों को जो मुआवजे के रूप में धनराशि देने की बात कही है, वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। बैठक में मांग की गई कि मृतकों के परीजनों को 15-15 लाख रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में बड़ी-बड़ी बातें की थीं, मृतक आश्रितों को दो-दो लाख देकर अब मजाक कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि कम से कम मुआवजा 15 लाख रुपये दिया जाए। हनीफ पहलवान, सलीम सिद्दीकी, इमरान कुरैशी, ख्वाजा नसीम आदि मौजूद रहे।
loading...