मेरठ 3 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा लक्ष्मीकांत वाजपेई के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आज खाद्य सुरक्षा योजना में हुए घोटाले पर जिला पूर्ति अधिकारी को तीन पृष्ठ का ज्ञापन सौंपा। जिसमे कहा गया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष इस मामले को उठाया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वाजपेई ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने गरीबों के अनन का लगभग 21 अरब का घोटाला किया यदि जोड़ा जाए तो उक्त राशि 98 करोड़ा 40 लाख को 21 माह से गुणा करे तो पूरे
प्रदेश में स्पष्ट रूप से रूपये 20 अरब 66 करोड़ 40 लाख का भ्रष्टाचार गरीबों के अनन में जिला पूर्ति विभाग व प्रदेश के खाद्य विभाग की जानकारी में किया गया। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें। इस दौरान जैसे ही भाजपाई खाद्य सुरक्षा कार्यालय पहुंचे तो अधिकारी अपने कार्यालय से गायब थे जिसे देखकर भाजपाई बौखला गए।
खाद्यान्न घोटाले को लेकर भाजपाईयों ने जिला पूर्ति कार्यालय घेरा
loading...