मेरठ 10 अक्टूबर। मंडल के सातों जिलों में होने वाली धान खरीद की तैयारियों तथा किसानों को शासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है या नही इसकी मंडलायुक्त डाॅ. प्रभात कुमार द्वारा आज बिंदुवार समीक्षा की गयी और मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये गये की शासन की नीति का पालन करने और कराने में कोताई करने वालों को बक्शा नही जायेगा आवश्यकता पड़ी तो जेल जाने से भी नही बच पायेगे।
नीतियों को लागु करने और पात्रों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने में घपला और गौटाला करने वाले जायेगे जेल।
दिन में तीन बजें मंडल भर के खाद विभाग से सबंध अधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों की शुरू हुई बैठक में कमिश्नर मेरठ डाॅ. प्रभात कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिये की सरकार और शासन की नीतियां हर हाल में लागु की जाये और उनसे सबंध लाभ प्रात्र व्यक्ति तक पहुंचाने में कोई भी कोताही किसी भी रूप में नही होनी चाहिए। संयुक्त विकास आयुक्त श्री एके मिश्रा के संचालन में हुई बैठक में सीडीओं मेरठ आर्यका अखोरी, अपर आयुक्त खादय अनिल कुमार दूबे, कार्यवाहक आरएफसी, पंकज चुतर्वेदी, उपनिदेशक सूचना डाॅ. बजाहत हुसैन आदि सहित भारी तादाद में अधिकारी मौजूद थे।
कमिश्नर ने की धान खरीद की समीक्षा, आयुक्त ने कहा जेल जायेगे घपलेबाज अधिकारी
loading...