मेरठ : जिला कांग्रेस कमेटी में जिला सचिव नदीम मंसूरी ने महानगर अध्यक्ष किशन कुमार किशनी पर आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर से शिकायत की है। मंसूरी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वार्ड 72 से पार्षद पद के लिए आवेदन किया था।
उसके चुनाव लड़ना भी लगभग तय था लेकिन 5 नवंबर की सुबह किशनी ने फोन कर उनसे तीन लाख रुपये मांगे । रकम नहीं देने पर उनका टिकट काट दिया। महानगर अध्यक्ष का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार है। चयन कमेटी ने ही पार्षद पद के प्रत्याशियों का चयन सहमति से किया है।
loading...