मेरठ 13 मई।जनपद सहारनपुर में भीम आर्मी के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की मृत्यु के पश्चात जातिगत हिंसा भडकानें एव कानून व्यवस्था बाधित करने वालें गिरोह का पर्दाफाश करतें हुए थाना प्रभारी हस्तिनापुर के कुशल निर्देशन में सर्विलंास टीम व क्राइम ब्रांच द्वारा 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । इस सन्दर्भ में पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एडीजी प्रशांत कुमार, राजेश पांडे ने बताया की सहारनपुर में हुई हत्या के बाद गिरफ्तार अभियुक्त सचिन वालिया के मृत्यु से आहत थें और गिरोह बनाकर किसी बड़ी घटना कों अंजाम देने के फिराक में थें।इस सन्दर्भ में एडीजी प्रशांत कुमार ने आज पत्रकारों को विवरण के साथ जानकारी दी पत्रकार सम्मेलन में आईजी राम कुमार व एसएसपी/ डीआईजी राजेश पांडे आदि विशेष रूप से मौजुद थें। एडीजी ने बताया की गिरफ्तार राहुल , नितिन, दीपक, बंटी, सतवीर, और रविन्द्र के पास से 7 अदद मोबाइल फोन जिसमें साम्प्रदायिक माहौल खराब करनें के मैसेज भेजे गए थें।
सहारनपुर में हिंसा भडकानें की साजिश का खुलासा ,6 गिरफ्तार
loading...