मेरठ 30 मई। पल्लवपुरम फेस प्रथम स्थित जेएस एकेडमी की स्कूल बस आज सुबह पलटने से बच गई और सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। बस में बैठे बच्चों को वैसे तो कोई चोट नहीं आई लेकिन वे काफी दहशत में आ गए। आरोप है कि बस चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि चालक राजपाल (60) निवासी सकौती आज सुबह वलीदपुर बच्चों को लेने आया था। सुबह करीब 8 बजे मटौर गांव के सामने हाइवे पर बने डिवाइडर में कट के पास चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित बस पास ही गड्ढे में जा गिरी। बस पलटने से बस बाल-बाल बची, बस में सवार बच्चों ने चीख पुकार मच गई और वे दहशत में आ गए। बस पलटने की जानकारी होते ही अभिभावकों में अफरा तफरी मच गई, आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों को सही कुशल देख उनकी जान में जान आई।
परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी और चालक को खरी खोटी सुनाई। पुलिस बस को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस की मानें तो चालक नशे की हालत में था।
स्कूली बस पलटने से बची, बच्चों को छूकर निकली मौत
loading...