कमिश्नर साहब दे ध्यान! सड़क के लिये छोड़ी जाने वाली जगह भी बेच रहे बिल्डर

0
706

मेरठ 7 अक्टूबर। वर्तमान समय में अपने घर और व्यवसाय के लिये अपनी दुकान की चाह रखने वालों छोटे से लेकर बड़े बिल्डर जानकारी अनुसार दोनों हाथों से आर्थिक शोषण करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। कितने ही पीडित व्यक्तियों का कहना है कि उनके द्वारा फला कालोनी में घर या व्यवसाय के लिये जगह लेने के हेतु प्रयास किये गए तो बिल्डरों द्वारा सड़क के दोनों ओर जो जगह छोड़ी जानी चाहिये उसके भी पैसे मांगे जाते हैं। और कहा जाता है कि सडक के लिये जगह तुम्हे ही छोड़नी होगी। ऐसी व्यवस्था के चलते कितने ही बिल्डरों की काॅमर्शियल या घरेलू जगह बिक तो नहीं रही लेकिन यह व्यवस्था पूरी तौर पर गलत है क्योंकि इससे उपभोक्ताओं को अपनी पसंद की जगह खरीदकर घर या दुकान बनाने में समस्या उत्पन्न हो रही हैं।
मंडलायुक्त जी आप स्वयं या एमडीए के अधिकारियों को निर्देश देकर सभी बिल्डरों को बुलाकर उनसे यह शपथ पत्र लेने की व्यवस्था कराए कि वो अपनी कालोनियों में शासन और मेरठ विकास प्राधिकरण के जो नियम जमीन की खरीद फरोख्त ओर कालोनियों में सडके तथा पार्क आदि बनाने के लिये निर्धारित है उसका पूरा पालन कराएंगे। और अगर कहीं से कोई शिकायत मिले तो उसके लिये वो सजा भुगतने को तैयार है।  दैनिक केसर खुशबू से सहभार

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here