मेरठ 26 सितंबर। इनर व्हील क्लब आॅफ मेरठ द्वारा अध्यक्षा रीता योगेश गुप्ता की अध्यक्षता में महर्षि दयानंद जूनियर हाईस्कूल में बच्चों में आज सेक्सुएल ओबर्जरमेंट के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक कार्यक्रम आयेाजित किया। इसमे बचने के उपाय व सेल्फ डिफेंस के लिये कुछ आसान तरीके सिखाए। इस मौके पर बच्चों को बिस्कुट व अन्य सामग्री वितरित की। इस मौके पर नीता खन्ना, सुजाता भटनागर, कीर्ति गुप्ता, श्वेता, शालिनी, रेखा डा अलका गुप्ता आदि मौजूद रहे।
loading...