मेरठ 28 जून। आम आदमी को पासपोर्ट बनवाने के मामले में सरकार द्वारा अनेको सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं, लेकिन अधिकारी है कि या तो सरकार की मंशा को समझ नहीं रहे अथवा उन्हे अपना काम पूरा करने या अपने विभाग से संबंध जनता के काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं। ऐसा कहना है भाजपा युवा नेता तुषार गुप्ता का।
उन्होंने आज एक मेल भेजकर अवगत कराया कि पासपोर्ट कार्यालय में न तो आम आदमी की सुनवाई हो रही है और सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। यहां आने वाले नागरिक गर्मी, प्यास से बुरी तरह परेशान हो रहे हैं। और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जाती तो वह सुनने को तैयार नहीं हैं।
तुषार गुप्ता का कहना है कि अगर पासपोर्ट अधिकारियों ने कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व मेरठ के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह आदि से शिकायत की जाएगी। तुषार गुप्ता के अनुसार पासपोर्ट केंद्र में हर रोज 50 आवेदक आते है और 75000 हजार की कमाई भी होती है उसके बावजूद भी यहां सुधार नहीं किया जा रहा।