मेरठ 30 नवंबर। आठ अगस्त की रात को नगर निगम के ठेकेदार दिनेश मोहन शर्मा के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने चोरों के पास से घटना में शामिल तमंचे व चोरी किये गए सामान को बरामद कर लिया है। एसपी सिटी ने पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि दिनेश मोहन शर्मा के घर रात्रि में चोरी हुई थी। जिसकी रिपोर्ट वादी ने अज्ञात में दर्ज करायी।
पुलिस जब से ही इस घटना की जांच में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर परतापुर पुलिस ने अछरौड़ा मोड़ पर चेंिकंग अभियान चलाया और रवि पुत्र भूरे निवासी शताब्दीनगर उम्र 19 व डैनी उर्फ पप्पू पुत्र नरेश निवासी तलाब के पास रिठानी परतापुर को गिरफ्तार किया जबकि एक चोर सोनू सिददीकी पुत्र सरदार सिददीकी थाना परतापुर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की गई एक लाईसेंसी रिवाल्वर, 5 जिंदा कारतूस 32 बोर, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया।
नगर निगम ठेकेदार के मकान में चोरी का खुलासा, 2 गिरफ्तार
loading...