मेरठ 11 दिसंबर। गत एक सप्ताह पूर्व पशु व्यापारी से दिन दहाड़े 10 लाख पांच हजार की नकदी लूटने वाले चार बदमाशों में पुलिस ने दो को धर दबोच लिया। इनकी निशान देही पर लूट में शामिल तमंचा, कार व नकदी आदि बरामद करने का दावा किया है। वहीं एसएसपी ने टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस लाईन में आज एसपी देहात राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि गत 3 दिसंबर को सुबह साढ़े दस बजे कार सवार पशु व्यापारी इरशाद अपने मुनीम रासिद अली के साथ अलसाकिब फैक्टरी जा रहे थे। तभी दो
बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उसने 10.5 लाख की नकदी से भरे थैले को लूट लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी। इस बीच खरखौदा पुलिस ने शहनवाज व लियाकत को फतेहउल्ला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया जबकि दो बदमाश फरार है जिन्हे जल्द सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। एसपी देहात ने बताया कि बदमाशों के पास से 1.50 लाख की नकदी, कार, 315 बोर का तमंचा बरामद किया है।
पशु व्यापारी से 10 लाख की लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार
loading...