मेरठ, 11 सितम्बर। फर्जी तरीके से एटीएम जारी कराकर क्षेत्रीय पोस्टमैन से सांठगांठ कर एटीएम प्राप्त कर खाताधारक के खाते से धोखाधड़ी कर रुपये निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का आज क्राईम ब्रांच ने पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को मोबाइल नगदी, एटीएम आदि फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता मंे क्राईम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि यह लोग पोस्टमैन से सांठगांठ कर एटीएम बनवाकर फर्जी तरीके से पैसे निकाल लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्त राजीव गुप्ता निवासी जागृति विहार, राहुल कुमार, निवासी जागृति विहार, अनुज कौशिक निवासी शाहपुर के पास से 18 हजार दो सौ की नगदी, चार मोबाइल फोन, एटीएम, वीजा कार्ड आदि बरामद किय गये।
loading...