मेरठ 24 सिंतबर। थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 28.07.2017 को देहली रोड स्थित अग्रवाल फर्नीचर के कर्मचारी निखिल की रहम्य अपहरण व हत्या का सनसनी खेज खुलासा करते हुए 2 अभियुक्तों राजन पुत्र धर्मपाल, आकाश पुत्र हरिश दोनो बेरी पुरा थाना टीपी नगर निवासी की गिरफ्तारी तथा घटना में इस्तेमाल की गयी स्कुटी आदि बरामद करके किया। थाना ब्रहमपुरी के प्रभारी निरिक्षक श्री सतीश कुमार राय एसएसआई विनय सिंह, उपनिरक्षक रवि चंद्रवाल, कांस्टेबल लख्मी सिंह, प्रदीप कुमार तथा हरि शंकर सिंह आदि की टीम ने अभियुक्तों के पास से एक चाकु, मृतक का सैमसंग मोबाईल, हाथ का कड़ा व कपड़ों सहित एक्टिवा स्कुटी बरामद की। आज एसपी सिटी श्री मान सिंह चौहान द्वारा पुलिस लाईन में इस संदर्भ में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर पूरी जानकारी इस प्रकरण में संवादाताओं को दी।
loading...