मेरठ 5 अक्टूबर। टीपीनगर व क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से चार शातिर लूटेरों केा गिरफ्तार किया जो गत 28 सितंबर की रात्रि को एक ट्रक में करीब 50 लाख का सामान लूट की घटना में लिप्त थे। आज एसएसपी ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि सुनील तोमर पुत्र हरिओम तोमर निवासी गालंद हापुड़ ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके ट्रक को चालक सहित लूट लिया। ट्रक में 50 लाख का सामान था।
पुलिस ने तत्काल घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और इस घटना में लिप्त चार अभियुक्त जिनमे सतीश कुमार निवासी बसेरा, नीटू , अनुज निवासीगण बसेरा व छोटे लाल उर्फ अजीत पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम सभोगर जिला अगरा को गिरफ्तार किया जबकि गिरोह का एक सदस्य मानपाल पुत्र दामोदर निवासी मुर्ररका थाना सिकंदरा मउ हाथरस फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिये प्रयास जारी है।
50 लाख लूट का खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार, एक फरार
loading...