मेरठ 11 अक्टूबर। हथियारों के बल पर रंगदारी वसूलने आया कुख्यात अपराधी अमित वर्मा उर्फ गंजा को आज ब्रहमपुरी पुलिस ने इंदरा नगर से गिरफ्तार कर लिया। घंटाघर स्थित एसपी सिटी ने अपने कार्यालय में आज प्रेसवार्ता में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदीप कुमार वर्मा पुत्र जप्रकाश वर्मा निवासी मास्टर कालोनी ने लिखित सूचना दी कि प्रातः दस बजे उसके घर पर अमित वर्मा उर्फ गंजा अपने एक साथी के साथ आया और दो लाख की रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर तमंचे से मेरे उपर फायर कर भाग गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही ब्रहमपुरी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अमित गंजा को अवैध अस्लाह के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया। एसपी सिटी ने बताया कि अमित वर्मा उर्फ गंजा सन्नी बंसल उर्फ कालिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है। तथा इसके उपर कई मुकदमे दर्ज है।
रंगदारी वसूलने आया अमित वर्मा उर्फ गंजा गिरफ्तार, साथी फरार
loading...