मेरठ 16 सितंबर। एसएसपी मंजिल सैनी दहल व एसपी सिटी मानसिंह चैहान के आदेश के अनुपालन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान लिसाड़ीगेट पुुलिस ने जामिया रैजीडेंस के पास मुठभेड़ में पांच हजार के कुख्यात ईनामी बदमाश इकरामुददीन उर्फ नेता को गिरफ्तार किया।
इसके पास से 315 बोर का तमंचा, 2 जिंदा कारतूस 315 एक अर्द्ध खोखा बमराद किया गया। यह जानकारी एसपी सिटी मानसिंह चैहान ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि उक्त अपराधी पर 36 से अधिक मुकदमे चल रहे हैं और पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी।
loading...