भाभी से थे बबलू के अवैध संबंध इसलिये मार डाला! दो हत्यारोपी गिरफ्तार, एक फरार

0
617

मेरठ 24 मई। बबलू गुर्जर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। हत्या के पीछे अवैध संबंध बताए गए। पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता केा संबोधित करते हुए एसएसपी राजेश पांडे ने बताया कि 5 मई को बबलू पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम स्याल थाना भावनुपर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता ने गांव के सुंदर, पप्पू, टीटू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना में असली बदमाशों की सुरागरसी की तो बबलू के हत्यारे कोई ओर थे। एसएसपी ने बताया कि बबलू का गांव के ही ताउ के लड़के कपिल की पत्नी से अवैध संबंध हो गए थे जिसकी जानकारी कपिल ने अपने साले अजित को दी जो सेना का जवान हैं। उसने अपने साथी नीरज व साले तजेंद्र के साथ मिलकर बबलू की हत्या करने की योजना बना डाली और बबलू को एक समारोह से आते समय गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया जबकि घटना में लिप्त फरार नीरज की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here