एएनएम मनोज देवी व डाॅक्टर गजेन्द्र सिंह के स्थानांतरण की मांग व पुलिस कार्यवाही के विरोध में ग्राम प्रधानों की पत्रकार वार्ता

0
681

मेरठ 7 सिंतबर। 05.08.2017 को ग्राम प्रधान बड़कली विकास खंड दौराला जिला मेरठ श्री रामवीर सिंह राठी व एएनएम के बीच हुए विवाद आदि का मामला थम नही पा रहा है ग्राम प्रधानों को षडयंत्र रचकर झूठें मामलों में फंसानें का पुलिस प्रसाशन का यही रवैया रहा तो उप्र ग्राम प्रधान संगठन कोई भी निर्णय ले सकता है आज गढ़रोड पर हुए एक पत्रकार सम्मेलन में रामवीर राठी के साथ हो रहे व्यवहार की कंटू शब्दों में निंदा की गयी। संगठन के यूपी प्रधान डीपी सिंह द्वारा प्रधान जगपाल सिंह, रामकुमार, ममता जाटव, उपेन्द्र सिंह आदि की मौजूदगी में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में 7 पृष्ठ की एक विज्ञप्ति भी पत्रकारों को दी गयी और कहा गया की अगर चुने गये ग्राम प्रधानों के संग पुलिस का यही रवैया रहा तो भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजना व विकासशील योजनाओं का क्रियान्वन ग्राम पंचायत द्वारा ही किया जाता है मगर ऐसे प्रकरणों से यह प्रभावित होगा। प्रेस सम्मेलन में मौजूद ग्राम प्रधानों का कहना था की श्रीमति मनोज देवी एनएएम एवं डाॅक्टर गजेन्द्र सिंह विभागीय अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दौराला, जनपद मेरठ का स्थानानंतरण किसी और जनपद में किया जाये तथा बड़कली के ग्राम प्रधान रामवीर सिंह राठी के विरूद्ध हुए एफआईआर झूठी रिपोर्ट की जांच करायी जाये क्योकि दोराला थानापुलिस की कार्यवाही से जिले भर के ग्राम प्रधान भयभीत है और अपने दायित्वों का निर्वाह करने में असमर्थ नजर आ रहे है।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here