मेरठ 19 सितंबर। भावनपुर के ग्रामीणों ने आज पुलिस कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस बीच एक युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि पीड़ि़त युवक पिछले काफी दिनों से न्याय न मिलने से परेशान था। पीडित का आरोप था कि गांव के ही कुछ लोग उसकी जमीन कब्जाकर रजिस्ट्री करा ली जिसकी जानकारी उसे बाद में हुई तो इस बात का विरोध पीड़ित किसान ने दबंगों से किया तो उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। जब उसे कहीं न्याय नहीं मिला तो उसने आज पुलिस कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया।
loading...