मेरठ 3 अक्टूबर। तहसील मवाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त एबी मिश्रा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सम्पूर्ण समाधान दिवस की गरिमा एवं उसके उद््देश्य को समझकर प्राप्त होने वाली शिकायतों का पूर्ण गम्भीरता के साथ समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शासन द्वारा पीड़ितों/फरियादिायों को कम समयबद्ध एवं गुणवत्तायुक्त न्याय दिलाने के लिये कराया जाता है, इसलिए अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। संयुक्त विकास आयुक्त एबी मिश्रा ने आज तहसील मवाना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग में कोई भी समस्या बिना किसी वजह के लम्बित न रहे। उन्होंने बताया कि समाधान दिवस में आज मुख्यतः राजस्व विभाग , पुलिस, विकास विभाग, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों की समस्या/शिकायती पत्र प्राप्त हुए। तहसील समाधान दिवस में विकलांग एवं चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनेकों लोगो ने अपना स्वस्थ्य परीक्षण कराकर दवायें प्राप्त कीं। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी, सीएमओ डा0 राज कुमार, उप जिलाधिकारी मवाना अंकुर श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अतुल मिश्रा, परियोजना निदेशक भानू प्रताप सिंह, डीपीआरओ आलोक शर्मा, सीओ मवाना, तहसीलदार अमित भारतीय, सहित नगर पालिका परिषद, पुलिस अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रत्येक फरियादी को मिले समयबद्ध व गुणवत्तायुक्त न्यायःएबी मिश्रा
loading...