मेरठ 28 मई। अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले सौदागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। दबोचे गए बदमाश के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब व अस्लाह बरामद किये। पुलिस लाईन में एसएसपी राजेश पांडे ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि देर रात इंचैली पुलिस अपने क्षेत्र में गश्त कर रही थी। सूचना के आधार पर इलियास पुत्र जमील निवासी अहमद पीरदादा थाना कटघर जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया जबकि उसका दूसरा साथी जिया उर्फ जियाउलह पुत्र कासिम निवासी छोटा बाजार कस्बा लावड़ थाना इंचैली फरार हो गया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार इलियास अवैध हथियारों की सप्लाई करता है जो अपने साथी जिया के साथ भारी मात्रा में शराब व हथियार सप्लाई करने जा रहा था। जिनके पास से 500 कारतूस 315 बोर के, एक स्कूटी, तीन तमंचे 315 बोर के चालू बरामद किये। पुलिस अवैध हथ्ज्ञियारों की खरीद फरोख्त करने वालों की तलाश में जुट गई है।
अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला सौदागर दबोचा
loading...