मेरठ 7 नवंबर। माह के शुरू होते ही ठंड का दौर तो आ ही गया। कम या ज्यादा नागरिकों द्वारा दिन में नही तो सुबह शाम गर्म कपड़ें उपयोग किये जाने लगे हैं। मगर सुबह और रात्रि को कोहरा पड़ने का जो दौर शुरू हुआ है वो काफी खतरनाक कई प्रकार से हो सकता है। आज तो प्रातः कोहरे के कारण पड़ने वाली ओस बढ़ गई है। प्रमुख चिकित्सक डा. एमके बंसल और होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅक्टर ईश्वर सिंह आदि ने नागरिकों को सलाह दी है कि स्वास्थ्य रहने व बीमारियों से बचने के लिये सुबह शाम गर्म कपड़े पहने और ओस से बचाओ के लिये सिर पर कैप तथा हो सके तो बाहर निकलते समय मुंह व नाक पर रूमाल या कपड़े बांधे जिससे सांस के साथ कोहरे और ओस की नमी शरीर में पहुंचकर नुकसान न पहुंचा सकें।
loading...