मेरठ 8 सितंबर। देहलीरोड पर फ्लाईओवर ओर जागरण चैक के बीच एमडीए की कालोनी ध्यानचंद नगर के पीछे बसे सूर्या पैलेस कालोनी में अवैध निर्माणों की बाढ़ आ गई है। जानकारों के अनुसार यहां 10 10 व 12 12 फुट की चैड़ी सड़़को पर बड़े बड़े रिहायशी काॅम्पलैक्स बने है जिनके नक्शे किसी भी रूप में पास नहीं हो सकतें। क्योंकि कालोनी सड़क के अंदर जा कर है। इसलिये हर आदमी की निगाह इन पर नहीं पड़ती मगर एमडीए के जेई, ऐई व जोन प्रभारी को इस संदर्भ में पूर्ण ज्ञान भी है। एक सूत्र का कहना था कि यहां जितने भी मकान और फलैट बने है या तो उनके मानचित्र ही पास नहीं कराए गए या फिर अगर कराए गए हैं तो उसके विपरीत निर्माण हुए हैं। एक सूत्र का कहना था कि कालोनी से एक रास्ता अवैध रूप से सारे नियमों को ताक पर रखकर सूर्या पैलेस के पीछे खेतों की भूमि पर बनी कालोनी के लिय भी सूर्या पैलेस के निर्माणकर्ताओं द्वारा रास्ता दिया गया बताते हंैं।
कमिश्नर साहब और एमडीए वीसी साहब इस संदर्भ में अगर जांच करायी जाए तो अवैध निर्माणों का एक बडा घोटाला जो अवैध निर्माण से जुडे जेई ऐई की मेहरबानियों से हुआ वो खुलकर सामने आ सकता हैं ।
वीसी एमडीए दें ध्यान, सूर्या पैलेस में 10 और 12 फुट चौड़ी रोड पर अवैध रूप से बने भव्य फ्लैटो की आ गई है बाढ़
loading...