एमडीए वीसी की असफल कार्यप्रणाली से आहत महिलाएं घर से निकलकर एमडीए के चक्कर काटने को हैं मजबूर

0
765

मेरठ 22 मई। मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियांे के प्रति ओर जनसमस्याओं के हल को लेकर बरती जा रही लापरवाही का हाल यह हो गया है कि अब पुरूषों के साथ साथ महिलाओं को भी घर से मजबूर होकर निकलना पड़ रहा है। बताते चले कि गंगानगर की महिलाओं ने आज वीसी साहब सिंह से उनके कार्यालय में मिलकर विभाग में भ्रष्टाचार पहले होने में समस्याओं का समाधान न किये जाने का आरोप लगाया और कहा कि हमारी परेशानियों के हल नहीं खोेजे गए तो आंदोलन करने और विभाग को घेरने के लिये मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी एमडीए प्रशासन की होगी। इसे एमडीए के उपाध्यक्ष की असफल कार्यप्रणाली का ही परिणाम कहा जा सकता है कि 42 डिग्री धूप की तपशि और गर्म हवाओं के बीच हमारी माता बहनों को एमडीए से संबंध समस्याओं के समाधान के लिये मेरठ विकास प्राधिकरण के चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
यह एमडीए वीसी की लापरवाही कहीं जा सकती है कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ जी द्वारा जनता को सुलभ न्याय और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने के आदेश दिये जाने के बाद भी शायद वीसी एमडीए अपनी जिम्मेदारियों पर खरा नहीं उतर रहे अथवा उनका अपने सहयोगियों की कार्यप्रणाली पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा। जो भी हो महिलाओं का घर से निकलकर विभाग में पहुंचना इस बात का प्रतीक है कि साहब सिंह जी के नेतृत्व में विभाग संे संबंध समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here