मेरठ 27 अक्टूबर। मेरठ दिल्ली रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक एक महिला का शव कार के अंदर पड़ा मिला है, उसके सिर में गोली लगी हुई थी। आज सुबह सड़क पर खड़ी कार में लाश मिलने की खबर से पूरे इलाके में हंगामा मच गया। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और मृतका के घरवालों को इस बारे में सूचित किया।
मारी गई महिला की बहन का आरोप है कि मृतका के पति ने ही उसकी बहन को मारा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है, उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
इस घटना की सूचना जैसे ही लोगों को लगी तो मौके पर भारी भीड़ जुटने लगी। देखते ही देखते रोड पर लोगों का हुजुम जुट गया और तरह तरह की चर्चाएं करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो मोबाइल, 1 घटी व खाली खोला बरामद करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।