मेरठ 20 सितंबर। मेरठ के दिल्ली रोड बहादुर मोटर के पास स्थित यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया में अज्ञात चोरों द्वारा सुरंग बनाए जाने का मामला सामने आया जांच में पता चला कि बैंक की कई हार्ड डिस्क व सीसीटीवी कैमरे भी चोरी कर लिये गए। मौके पर एसपी सिटी मानसिंह चैहान भी पहुंच चुके हैं। चोरों ने बैंक का कैमरा भी तोड़ दिया है। इसके अलावा उन्होंने बैंक की सीलिंग भी तोड़ी है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही थी साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और इस वारदात पर पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल किये। इस दौरान भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा की पुलिस से तीखी झड़पे भी सुनने को मिली। वहीं पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बैंक में हुई चोरी की वारदात से उपभोक्ताओं में भी हड़कंप की स्थिति बनी रहीं। सुबह से देर शाम तक बैंक में ग्राहकों का आना जाना लगा रहा और छोटी छोटी जानकारियां हासिल करते नजर आए।
यूनाईटेड बैंक में चोरों ने बनाई सुरंग, कई हार्ड डिस्क व सीसीटीवी कैमरे चोरी
loading...