मेरठ 3 मई। उप्र में शासन की नीति के तहत सरलता से बिना परेशान किये मान चित्र पास करने की योजना को लागू करने के मामले में मेरठ विकास प्राधिकरण पिछले तीन माह में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि सचिव राज कुमार के द्वारा पिछले तीन माह 15 दिन में 382 नक्शे पास किये गये और 45 मानचित्र उसमे मौजूद कमियां बार बार अवगत कराने के बावजूद मानचित्र पास कराने के इच्छुक द्वारा पूरे न किये जाने के चलते निरस्त किये गए।
कुल मिलाकर हर माह 100 नक्शे पास कर रहा है एमडीए अब प्रदेश में भी दूसरे नंबर आ गया है जबकि आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राधे श्याम मिश्रा के निर्देश में पास किये जा रहे नक्शों के चलते आगरा प्रथम नंबर पर अभी बना हुआ है।
loading...