मेरठ. देखभाल व रख-रखाव न होने से बदहाल हो चुके एमडीए के पार्को को अब संवारने वाले हाथ मिल गए हैं। वीसी समेत एमडीए के ही अधिकारियों व उद्यान निरीक्षकों ने एक-एक पार्क गोद लिया है। इस तरह से कुल 76 पार्क गोद लिए गए हैं। एमडीए के वीसी साहब सिंह ने आवासीय योजनाओं में स्थित पार्को का हाल देखा तो उन्होंने इसकी जिम्मेदारी तय करने का प्लान बनाया। इस जिम्मेदारी को तय करने के लिए उन्होंने गोद देने का विचार किया। वीसी ने बताया कि कुछ शहरों में अधिकारियों को पार्क गोद देने की परंपरा है। वह स्वयं एक शहर में नियुक्ति के दौरान एक पार्क गोद लेकर उसे संवारने के लिए फिक्रमंद रहते थे, उसी फामरूले को यहां अमल में लाया जा रहा है। वीसी ने बताया कि समय-समय पर ये लोग पार्को का निरीक्षण करंेगे और वहां सफाई से लेकर तरह के मेंटीनेंस तक के लिए जवाबदेही उन्हीं की होगी।
एमडीए अफसरों ने गोद लिए पार्क
loading...