मेरठ 7 दिसंबर। आज देशभर में शहीदों की याद में झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मेरठ विकास प्राधिकरण में भी झंडा दिवस मनाया गया। इस मौके पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक दूसरे को झंडा लगाकर शहीद परिवार वालों के लिये फंड इक्टठा किया। इस क्रम में वरिष्ठ वित्त नियंत्रक वसी मौहम्मद अपने कार्यालय में सहयोगियों को झंडा लगाते दिखाई दे रहे हंैं। बताते चले कि शहीद परिवार वालों के लिये आज मनाया जाने वाला झंडा दिवस के माध्यम से जो फंड एकत्रित होता है वो शहीद परिवार वालों की सहायता के लिये खर्च किया जाता हैं।
loading...