Thursday, December 12

IPL में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे मेरठ के समीर रिजवी, 95 लाख की लगी बोली

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 नवंबर (प्र)। मेरठ के क्रिकेटर समीर रिजवी की एक बार फिर किस्मत चमक रही है। इस बार समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे। उन्हें DC की ओर से 95 लाख में खरीदा गया है। इससे पहले उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आठ करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा गया था। देखा जाए तो उनको इस बार काफी नुकसान हुआ है। उनका बेस प्राइस 30 लाख था।
समीर रिजवी के मामा तनकीब अख्तर के अनुसार परिवार में खुशी का माहौल है. उन्हें विश्वास है कि उनका भांजा आईपीएल में अबकी बार बेहतर परफॉर्म कर नई ऊंचाई छुएगा. समीर रिजवी के परिवार वाले एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं और ढोल नगाड़ों पर डांस कर रहे हैं।

लालकुर्ती के रहने वाले क्रिकेटर समीर रिजवी की अगर खासियत की बात की जाए तो वह ऑलराउंडर हैं. जहां दाएं हाथ से वह बेहतर बल्लेबाजी करते हुए चौके छक्के लगाते हुए नजर आते हैं वहीं बतौर स्पिनर अच्छी गेंदबाजी करते हुए भी नजर आते हैं. समीर रिजवी ने क्रिकेट की बारीकी गांधी बाग क्रिकेट अकेडमी से सीखी है. यहां उनके मामा तनकीब अख्तर बतौर कोच युवाओं को प्रशिक्षण देते हैं.

समीर रिजवी कलाइयों का अच्छा उपयोग करते हुए बड़े शॉट लगाने में अच्छी प्रतिभा रखते हैं. घरेलू क्रिकेट की अगर बात की जाए तो अंडर-19 में 327 रन बनाने का उनका रिकॉर्ड है. यही नहीं कानपुर में आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में भी समीर ने बेहतर प्रदर्शन कर 266 गेंद पर 33 चौके और 12 छक्के लगाकर 312 रन बनाकर ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी.

बताते चलें कि समीर रिजवी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. साल 2024 में हुए आईपीएल में उन्होंने अपनी मां से जो वादा किया था उसे पूरा करते हुए पहले ही गेंद पर छक्का लगाया था. ऐसे में उनके परिवार को पूरी उम्मीद है कि इस बार आईपीएल में समीर रिजवी बेहतर परफॉर्म कर अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे. उनके चयन पर मां रुकैया, भाई सभी परिजनों ने खुशी जताई है।
बताते चले कि अब से पहले क्रिकेटर समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 8 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा गया था।

Share.

About Author

Leave A Reply