मेरठ 16 मई। रमजान माह के दौरान शांति व्यवस्था, भाईचारा और सदभाव बनाए रखने तथा कल 17 मई से शुरू हो रहे पवित्र रमजान माह में रोजेदारों को साफ पानी और सफाई व्यवस्था का माहौल उपलब्ध कराया जा सकें इस संदर्भ में आज जिलाधिकारी श्री अनिल ढिंगरा एसएसपी राजेश पांडेय एडीएम सिटी मुकेश चंद नगर आयुक्त मनोज चैहान, एसपी सिटी श्री प्रकाश द्विवेदी आदि की उपस्थिति में पुलिस लाईन के सभागार में एक बैठक नागरिकों के साथ हुई जिसमें व्यापारी नेता विष्णुदत्त पराशर सहित इस मौके पर काफी संख्या में शहर के गली मोहल्लों के शांति प्रिय नागरिक बैठक में पहुंचे और उन्होंने अपनी बात प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखकर कुछ सुझाव भी दिये।
जिलाधिकारी अनिल ढिंगरा व एसएसपी राजेश पांडेय एडीएम सिटी मुकेश चंद तथा एसपी सिटी आदि ने उपस्थितों कों को विश्वास दिलाया की आपके सहयोग से सारी व्यवस्थाएं अवश्य रूप से उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा और जो सुझाव दिये गए हैं उस पर अमल किया जाएगा।
रमजान माह में शांति व्यवस्था के लिये पुलिस लाईन में हुई बैठक
loading...