मेरठ 18 अपै्रल। मेरठ बार एसोसिएशन के वरिष्ठ वकीलों की मांग को लेकर आम सभा बुलाई गई। इस पर एसोसिएशन के महामंत्री प्रबोध शर्मा के अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ताओं के प्रार्थना पत्र को दृष्टिगत रखते हुए इस मामले में पंडित नानकचंद सभागार हुई आमसभा में विचार विमर्श किया गया। महामंत्री ने कहा कि कुछ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष व चुनाव अधिकारी चै. नरेन्द्रपाल सिंह से मिलने आए थे। बैठक में आपस में विचार विमर्श करते अधिवक्ता। इस दौरान रोहताश्व अग्रवाल आदि वकील मौजूद नजर आ रहे हैं।
loading...