मेरठ 25 जनवरी। मेरठ मडलायुक्त डाॅ. प्रभात कुमार ने आज कमिश्नरी सभाकक्ष में मंडलीय उद्योगबन्धुओ की बैठक में उद्योगपतियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के आदेश सहयोगी अधिकारियों को दिया।दिन में 3 बजें ज्वाइन डायरेक्टर उद्योग व अपर आयुक्त मेरठ मण्डल श्री राधे श्याम मिश्रा के संचालन में हुई बैठक में एमडीए बी.सी श्री साहब सिंह व उद्योगपतियों के ओर से श्री राकेश रस्तोगी , अशोक गोयल , अनिल गुप्ता, आदि विशेष रूप से मौजुद थें।
loading...