मेरठ 26 फरवरी। होली पर्व पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आज पुलिस लाईन में जिलाधिकारी अनिल ढिंगरा व एसएसपी मंजिल सैनी ने शहर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। एसएसपी ने लोगों से कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र में लोगों से मिले और किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना केा बढ़ावा न दें ऐसा करने वालों की सूचना तुरंत ही पुलिस को दें ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सकें। बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने क्षेत्रों में गश्त को तेजी से बढ़ाएं संदिग्ध लोगों पर नजर रखें। बैठक में एसपी सिटी मानचिंह चैहान, एसपी देहात राजेश चैहान आदि मौजूद रहें।
loading...