मेरठ 6 जून। मेरठ विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के लिए एक्वायर की गयी किसानों की भूमि के मुआवजें को लेकर चले आ रहे विवाद को सुलझाने हेतु आज शाम 5 बजें कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त डाॅ. प्रभात कुमार की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी मेरठ अनिल ढ़िगरा, वीसी एमडीए साहब सिंह, एसएसपी राजेश पांडे, सचिव राजकुमार, एडीएम सिटी मुकेश चंद्र तथा एसपी सिटी रणविजय सिंह आदि अधिकारीयों एवं दक्षिण क्षेत्र से भाजपा विधायक डाॅ. सोमेन्द्र तोमर की उपस्थिति में शताब्दी नगर के किसानों के संग पूर्व में तयनुसार बैठक शुरू हुई सर्व प्रथम कमिश्नर डाॅ. प्रभात कुमार द्वारा किसानों को अपनी बात रखने का निमंत्रण दिया गया जिस पर समाचार लिखे जाने तक बिंदुवार उनके द्वारा अपनी मुआवजें सबंधी मांगांे व कठिनाईयों को रखा जा रहा था। बैठक में सूचना अधिकारी आशुतोष चंदौला के अलावा भारी तादाद में महिला पुरूष किसान मौजूद थे तथा बैठक बड़े की सदभावना पूर्ण माहौल में चल रही थी।
शताब्दी नगर के किसानों के साथ कमिश्नर की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक
loading...