मेरठ 24 अक्टूबर। आज कैंट बोर्ड की सामान्य बैठक हुई जिसमें कैंट बोर्ड के सभी वार्डाें के पार्षद उपस्थित हुए। इस दौरान जीओसी के. जनरल मनमीत सिंह ने कई अहम मुददो पर चर्चा की। आज हुई बैठक में कैंट बोर्ड के जीएसटी में पंजीकरण, कैंट बोर्ड अस्पताल के डाॅक्टरों को एसपी, मृतक आश्रित कोटो में सफाई कर्मियों की नियुक्ति, दर्शन एकाडेमी के मामले में एआरवी के पुनर्मूल्यांकन, जैन नगर से रेलवे रोड तक सांसद निधि से इंटरलाॅकिंग टाईल लगाने के काम को एनओसी, पुराने और खराब वाहनों की नीलामी जैसे मुददे अहम हिस्सा रहें। बैठक में सीईओ राजीव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष बीना वाधवा, बुशरा कमाल, रीमा जैन, मंजू गोयल, अनिल जैन,नीरज राठौर आदि मौजूद रहे।
loading...