मेरठ 20 मईं।प्रदेश के सिचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह आज कुछ समय के लिए शहर में आयें स्थनीय सर्किट हाउस में भाजपा नेता व कार्यकर्ता द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
यहा आयोंजित पत्रकार वार्ता में मंत्री जी ने आपनें विभाग कि सिंचाई व जनहीत की योजनाओं तथा सरकार कि उपलब्धियां गिनाई तथा पत्रकारों कें सवालों के जवाब भी पुरे आत्माविश्वास के साथ दियें। चित्र में मंत्री जी के साथ पत्रकार वार्ता में विधायक जितेन्द्र सतवई , भातजा जिला अध्यक्ष श्री शिव कुमार राणा, व विधान परिषद सदस्य डाॅ. सरोजीनी अग्रवाल , भाजपा नेता राजेश सिंह आदि विशेष रूप से नजर आ रहें है।
loading...